नकली खाद को पहचानने के उपाय

2 चम्मच यूरिया को साफ स्टील की कटोरी में 5 मिनिट तक गर्म करने पर यह वाष्प बन कर उड़ जाए कुछ भी शेष न रहे तो यूरिया शुद्ध है !! यदि कुछ शेष रहता है तो नकली !! देशी नमक आदि की मिलावट हो सकती है या किसी अन्य चीज की !!! किशान भाई इसे खुद कर सकते हैं !!! आपका बहुत धन और खेत बिगड़ने से बचेंगे !!!
: डी ए पी 1 चम्मच को खाने वाला चुन हाथ में लेकर मलें मूत्र की बदबू आएगी , तो असली है वर्ना नदी की माली रेट में राखड मिलाकर बेंचा जा रहा है जिसमे चुना मिलाने और मलने से कोई बदबू नहीं आती ये नकली है !!! असली डी ए पी को तवे पर रख कर सेंकने से फूलता है रेत् कभी नहीं फूलेगी !!!

#gaonexpress

Comments

Popular posts from this blog

कोविड-19 संकट पर किसानों के लिए आई.सी.ए.आर का रबी कटाई एवं मड़ाई पर महत्वपूर्ण सन्देश

ताड़ के पेड़ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पढ़ें

“स्‍टार्ट अप इंडिया-पशु पालन बड़ी चुनौती” के विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान