कोरोना महामारी जैसी संकट में फसल सुरक्षा उपाय

किसान साथियों हम सब इस वैश्विक महामारी से बुरी तरीके से प्रभावित है एक ओर कुछ दिनों पूर्व हुई ओलावृष्टि से जहां किसानों की फसलें तबाह हुई वहीं उसके बाद कोरोना जैसी भयावह बीमारी ने कृषि पशुपालन की मानो कमर तोड़ दी हो  किंतु हम सबको विपदा की इस घड़ी में सावधानीपूर्वक एवं सूझबूझ का प्रयोग करते हुए कार्यों का सतत निर्वहन करना होगा ताकि हम परिवार एवं देशवासियों का पेट भर सके

वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए कृषको हेतु निम्न सुझाव दिए जा रहे हैंकटाई करते समय किन किन बातों का ध्यान रखें

1) फसल कटाई में कृषि यंत्र की मदद लें मानव श्रम लगाने से बचें

2)कोशिश करें कटाई कार्यों में परिवारिक सदस्यों का भी सहयोग ले किसी बाहरी व्यक्ति  से बचाव करें

3) जो व्यक्ति  कृषि कार्यों में लगे हुए हैं वह अपने कृषि यंत्रों को समय-समय पर डिटर्जेंट से साफ करते रहे

4) कटाई के समय उचित दूरी एवं सुरक्षा संबंधी उपाय जैसे सैनिटाइजर ,फेस मास्क एवं शरीर को ढककर रखें तथा कटाई उपरांत साबुन से स्नान कर ले

5) अनाज एकत्रीकरण, प्रोसेसिंग, सफाई ,ग्रेडिंग ,छटाई पैकिंग, भंडारण इत्यादि कार्यों में कम से कम लेबर लगाएं एवं तीन चार फीट की दूरी बनाए रखें

6) भंडारण से पहले अनाज को अच्छी तरह सुखा लें तथा पुराने बोरों का प्रयोग ना करें यदि आवश्यक लगे तभी उपयोग करें एवं कीटनाशक मेलाथियान 2% का बोरो पर छिड़काव अवश्य करें

7) अनाज, फल -सब्जी इत्यादि की लोडिंग एवं अनलोडिंग के समय उचित दूरी बनाए रखें



फल सब्जी

गर्मी में अधिक स्तर पर किसान कद्दूवर्गीय सब्जियों की खेती करते हैं जैसे तोरई ,कद्दू ,खीरा, लौकी ,करेला, खरबूज, तरबूज इत्यादि जिसके लिए आवश्यक सुझाव निम्न है

फल मक्खी कीट नियंत्रण - फल मक्खी कीट फलों में दाग एवं सडन कर फलों को बर्बाद कर देती है

जैविक नियंत्रण-

1) फ्रूट फ्लाई ट्रैप 10 से 15 प्रति एकड़ लगाएं एवं 15 -15 दिन उपरांत लयोर बदलते रहें ....यदि फ्रूट फ्लाई ट्रैप नहीं मिल पा रहा हो तो केले के छिलके में मैलाथियान या डाईक्लोरवास की कुछ बूंदें डालकर खेत में 20से25 जगह बिखेर दें।

2) खेत में सुबह शाम धुआं करें।

Comments

Popular posts from this blog

कोविड-19 संकट पर किसानों के लिए आई.सी.ए.आर का रबी कटाई एवं मड़ाई पर महत्वपूर्ण सन्देश

ताड़ के पेड़ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पढ़ें

स्वस्थ रहना है तो अनमोल जानकारी इसे जरूर पढ़ें