नया सेनेटाइजर आईएचबीटी के वैज्ञानिकों ने किया तैयार
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने कई देशों को हिला दिया है जिससे सभों को सावधानी बरतने को कहा गया है और सुरक्षा की दृष्टि से शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एवं अन्य कीटाणुओं से बचाव के लिए जयादा सावधानी बरतने को बताया जा रहा है ऐसे में सेनेटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है इस हैंड-सेनिटाइजर में प्राकृतिक गंध, सक्रिय चाय घटक और अल्कोहल की मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशा-निर्देशों के अनुसार उपयोग की गई है इस उत्पाद में पेराबेंस, ट्राईक्लोस्म, सिंथेटिक खुशबू और थेलेटेस जैसे रसायनों का उपयोग नहीं किया गया है कोरोना वायरस के खिलाफ निवारक उपाय और बाजार में बेची जा रही कई नकली सामग्रियों की खबरों के बीच सेनिटाइजर जैसे उत्पादों की माँग बढ़ रही है। इसे देखते हुए हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में स्थित हिमालय-जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएचबीटी) के वैज्ञानिकों ने एक नया हैंड-सेनिटाइजर विकसित किया है। आईएचबीटी के निदेशक डॉ संजय कुमार ने बताया कि “इस हैंड-सेनिटाइजर में प्राकृतिक गंध, सक्रिय चाय घटक और अल्कोहल की मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशा-नि...
Comments
Post a Comment