कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ICAR एवं DARE के अधिकारी के साथ खास बैठक
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) व कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (DARE) के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। तोमर ने कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया ताकि किसान स्वप्रेरित होकर मृदा स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और उस अनुरूप उवर्रक तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों इत्यादि का उपयोग करें । तोमर ने कहा कि कृषक जो स्वयं खेती के कुछ नए तरीके / औजार आदि अनुसन्धान करते हैं, तो उनके व्यवसायीकरण हेतु प्रयास किया जाएं, ताकि सभी किसानों को अधिकतम लाभ मिल सकें। ICAR व DARE को अपने इनोवेशन ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करना चाहिए।
देशी गायों की दूध देने की क्षमता बढ़ाने के लिए 8 किस्मों में शोध किया जा रहा है। वहीं, किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विविध कृषि पद्धतियों पर लगभग 17 लाख किसानों को प्रशिक्षित करने की योजना है। COVID-19 के कारण किसानों में तनाव की रोकथाम के लिए लगातार काम किया गया है। 15 क्षेत्रीय भाषाओं में 5.48 करोड़ से अधिक किसानों को सलाह दी गई। महामारी से लड़ने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन के उपयोग हेतु अभी तक लगभग 43 लाख किसानों को जागरूक किया गया है।
ICAR और DARE की समीक्षा के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ राज्य मंत्री परषोत्तम रूपाला व कैलाश चौधरी भी मौजूद थे। बैठक में डेयर और आईसीएआर के अधिकारी मौजूद थे। सचिव, डेयर एवं महानिदेशक, आईसीएआर, डा. त्रिलोचन महापात्र ने प्रगति बताई।
किसान भाइयों आपको भी किसी अन्य फसलों, पशुपालन , तकनीक,अनुसंधान या अन्य कृषि से जुड़े किसी भी क्षेत्र की जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट बॉक्स में अपना नम्बर सेंड करें हमारी गांव एक्सप्रेस की टीम जल्द ही आपसे संपर्क करेगी
Sir mera morgi boiler farme tha. Mera bahot noksaan howa hai sir ji farme band ho gai mob 9123466130
ReplyDelete